शहजादपुर : एसडीएम नीरज ने किया राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण

0
568
sdm
sdm

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ मे एसडीएम नीरज पहुंचे और महाविद्यालय का निरिक्षण किया।  इस मौके पर उन्होंने एक पौधा भी लगाया और महाविद्यालय की हरियाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें हर उचित और उपलब्ध जगह पर पौधा रोपण कर प्रकृति के संरक्षण में अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय का अवलोकन किया और महाविद्यालय के उत्थान हेतु हर सम्भव सहायता करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार ने एसडीएम नीरज का महाविद्यालय आने पर आभार व्यक्त किया और कहा की इन जैसे व्यक्तित्व छात्र-छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत्र बनते है और समाज से जुड़े हुए मुलभुत कार्य सदैव अनुकरणीय रहते है। महाविद्यालय प्राचार्य ने एसडीएम के अलावा तहसीलदार दिनेश ढिल्लों, नायब तहसीलदार जतिंद्र सिंह गिल, खंड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ जसमेर सैनी, स्कूल लेक्चरर सुरेश गोयल, एआईपीआरओ मनोज वालिया, मुख्यअध्यापक सुरेंद्र धीमान एवं अन्य का महाविद्यालय पहुँचने पर धन्यवाद किया।  पौधा रोपण के शुभ अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्य प्रो0 देवेंदर ढींगरा, प्रो0 शुभम, डा0 सतीश व अन्य उपस्थित  रहे।