शहजादपुर : एसडीएम नीरज ने लाल डोरा मुक्त 11 लाभ पात्रों को उनकी सम्पत्ति की रजिस्ट्री सौंपी

0
404
sdm ambala
sdm ambala

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम नीरज द्वारा लाल डोरा मुक्त (स्वामित्व योजना के तहत ) 11 लाभ पात्रों को उनकी सम्पत्ति की रजिस्ट्री सौंपी। नारायणगढ़ ब्लॉक के गांव छज्जल माजरा के जनक राज सिंह पुत्र बाबू राम, गांव मियांपुर के जयपाल पुत्र सावण राम, गांव बल्लोपुर के जसपाल सिंह पुत्र सरबन सिंह, गांव चेची माजरा के नर सिंह पुत्र जगदीश चन्द तथा गांव रामगढ़ के पवन कुमार पुत्र पूर्ण चन्द शामिल हैं। इसी प्रकार शहजादपुर ब्लॉक के गांव तसडौला के जयराम पुत्र धनपत, नग्गला जटां के अंग्रेज सिंह पुत्र रामकरण, गांव रजौली के गुरनाम सिंह पुत्र बनारसी दास, गांव डेहरी के राजिन्द्र सिंह पुत्र सम्पूर्ण सिंह, परैल के पवन कुमार पुत्र जयराम तथा रजपुरा के ऋषिपाल पुत्र कांशीराम को इस योजना के तहत रजिस्ट्री प्रदान की गई।