रिहर्सल का अवलोकन तहसीलदार दिनेश ढिल्लों द्वारा किया गया

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
उपमण्डल स्तर पर अनाज मण्डी नारायणगढ़ में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को एसडीएम नीरज आईएएस सुबह 8.58 बजे ध्वजारोहण करेगें। इस बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार दिनेश ढिल्लों ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए व सरकार की हिदायतों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस समारोह आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि रिहर्सल का अवलोकन तहसीलदार दिनेश ढिल्लोंने बारीकी से किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। परेड कमांडर एसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में परेड एवं मार्च पास्ट की रिहर्सल की गई तथा देश भक्ति गीत/ सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा एवं डम्बल की भी रिहर्सल स्कूली बच्चों द्वारा की गई। पुलिस की टूकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कंमाडर सीता राम एएसआई द्वारा किया गया तथा राजकीय सीनियर सकैण्डरी स्कूल लडक़े नारायणगढ़ की टुकड़ी का नेतृत्व हरदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जतिन्द्र सिंह गिल, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी जसमेर सैनी नारायणगढ़, मार्किट कमेटी सचिव धर्मेन्द्र पाल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर राजपूतान के मुख्यअध्यापक सुरेन्द्र धीमान, एआईपीआरओ मनोज वालिया, प्राध्यापक कुलवंत सिंह, प्राध्यापक बंता सिंह, एनसीसी अधिकारी सतपाल भी मौजूद रहे।