शहजादपुर: गरीब परिवारों को बांटा राशन

0
348

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
मां सिद्वेश्वरी आश्रम शहजादपुर में महंत योगी बचन नाथ फाउंडेशन द्वारा श्री श्री 1008 सिद्ध योगी बचन नाथ बचन जी का 84वां जन्मदिवस श्री श्री 108 महंत योगी उषा नाथ गद्दीनशीन की अध्यक्षता में बहुत धूम धाम से बनाया गया । इस मौके पर मीठे पानी की छबील लगाई गई साथ में काले चने का प्रसाद •ाी बांटा गया। संस्था द्वारा गरीब परिवारों को राशन •ाी बांटा गया, साथ में छोटे बच्चों को पेंसिल किट व चॉकलेट बांटी गई। इस अवसर पर पूर्व सरंपच सतीश राणा, सिकन्दर , केवल, रमन, सुदेश, संदीप, अश्वनी डाबर, विपिन मिश्रा, प्रतीक पुरी, राजेश, रिम्पी, डा.सुदेश कुकरेजा सहित क्षेत्र गणमान्य लोग मौजूद थे।