शहजादपुर : शहजादपुर पुलिस थाना में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी को जांच में किया शामिल

0
408
police
police

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
सी.आई.ए. नारायणगढ़ पुलिस दल ने थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के मामले के आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जांच में शामिल किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला हामिद अख्त्तर के निदेर्शानुसार चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के मामले में वीरवार को  सी.आई.ए. नारायणगढ़ के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक कुमार निवासी गांव तानका माजरा  को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच किया।
बता दें कि  शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह निवासी नजदीक बिजली दफ्तर माजरा शहजादपुर ने गत 17 जून, 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17 जून, 2021 को किसी अज्ञात ने धनाना भट्ठा से उसकी जे.सी.बी. मशीन चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी आई ए नारायणगढ़ के पुलिस दल को सौंप दी थी।