शहजादपुर: पुलिस ने शंकरपुरा से शराब सहित एक गिरफ्तार

0
310

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
नारायणगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शंकरपुरा गांव से 10 पेटी अवैध देशी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया।
जानकारी अनुसार पुलिस को गस्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि गांव शकरपुरा में अमन कुमार अपने घर के पास बने पशु बाडा मे अवैध शराब रखकर बेच रहा है अगर फौरी रेड की जाए तो मौका पर अवैध शराब सहित काबु आ सकता है । पुलिस ने तुरन्त कार्यवाई करते हुए सूचना के अनुसार बताई गई जगह शकरपुरा पहुंची जहा पर एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को आता देखकर एक दम तेज कदमो से अपने पशु बाडा से भागने की कोशिश करने लगा, जिसको पुलिस ने धर दबोचा। जिसका नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम अमन कुमार निवासी गांव शकरपुरा बताया। पुलिस दल ने जब उसके पशु बडा को चैक किया तो वहां से 10 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। जिसका आरोपी अमन कुमार कोई भी परमिट या अन्य कागजात नही दिखा पाया।