आज समाज डिजिटल, शहजादपुर:  
वन रेंज Narayangarh के अन्तर्गत गत वर्ष की तरह plantation का कार्य भिन्न-2 स्कीमों के तहत करवाया जा रहा है। वन राजिक अधिकारी Narayangarh Mohan Lal ने बताया कि वन विभाग के अन्तर्गत कैम्पा स्कीम के तहत लगभग 150000 लाख, स्टेट स्कीम के तहत 361000 हजार व जल शक्ति अभियान, पौधगिरी स्कीम के तहत लगभग 150000 लाख पौधे वन भूमि में व निजी भूमि में लगवाये जा रहे है।

माह जुलाई में व्यापक रूप से वन महोत्सव सप्ताह मनाया गया

जिसमें एक लाख पौधे भिन्न-2 स्थानों पर लगवाये गये  जैसे कि भड़ोग, लाहा, कुराली, बड़ी रसौर, रतौर, खेडकी मानकपुर व अन्य गांवों के जंगलों में लगवाये जा रहे है। इस plantation में इस वर्ष अधिकतर बड़, पिपल, नीम, आंवला, पिलखन, गुलर, जामुन, शीशम आदि के पौधे लगाये गये है। plantation किये गये वन क्षेत्रों में अलग से पंचवटी बनाई गई है। पचंवटी मे 5 पौधे बड़ पिपल, आंवला, नीम, बेल पत्थर व सीता अशोक के पौधे लगाये गये। जिससे पर्यावरण में आक्सीजन का स्तर बढ सके तथा विश्वव्यापी कोरोना नामक बिमारी का अन्त हो सकें।

Forest Department Haryana द्वारा वन महोत्सव सप्ताह में भिन्न-2 गांवों में पौधे मुफ्त में बांटे गयें। जिससे लोगों में पौधो के प्रति जागरूकता पैदा हुई है। वन रेंज नारायण्गढ़ के अन्तर्गत भिन्न-2 गावों में 370 एकड़ वन भूमि से अवैध कब्जा छुड़वा कर लगभग 340000 पौधें लगवाये गये थे। उसी मुहिम को आगे बढाते हुये इस वर्ष भी गावं रतौर , भडोग व बड़ी रसौर सैक्शन 4-5 में बन्द वन क्षेत्रों से साथ लगते जमीदारों से लगभग 150 एकड़ भूमि अवैध कब्जा छुडवा लिया गया है। इस कब्जा मुक्त भूमि पर तार पिल्लर लगाकर plantation का कार्य करवाया जा रहा है।

इस वर्ष कैम्पा स्कीम के तहत काठे माजरा सैक्शन 4-5 में अवैध कब्जा छुडवा कर plantation करवा कर एक टयूबवैल लगवाया गया व मानकपुर नर्सरी में पौधो को तैयार करने व सिंचाई के लिए टयूबवैल लगवाया गया है। गांव कुराली में कुराली पंचायती भूमि में एक आक्सी वन/पार्क का कार्य शुरू करवाया जा रहा है। लगभग 10 एकड़ में बनने वाले इस आक्सी वन/पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जाएगें जिससे कि वातावरण में oxygen का स्तर बढे और environment clean रहे। अगले वर्ष के लिए वन रेंज नारायणगढ़ में लगभग 3 लाख पौधे तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।