रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से गैस रिसने के कारण कमरे में लगी आग

0
382
The fire Started due to gas Leak from the Cylinder
The fire Started due to gas Leak from the Cylinder

नवीन मित्तल, Shahzadpur News: रविवार देर शाम शहजादपुर की शिव कालोनी में स्थित एक घर के कमरे में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर से गैस रिसने के कारण कमरे में आग लग गई। आग के कारण कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

गैस का रिसाव होने के कारण

 शिव कालोनी शहजादपुर की रहने वाली कांता देवी के बेटे विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम के समय जब कमरे में खाना बनाने रहे थे कि रसोई गैस सिलेंडर से अचानक गैस का रिसाव होने के कारण आग लग गई जैसे तैसे अपनी जान बचा कमरे से बाहर निकले और देखते ही देखते कमरे में आग चारों तरफ फेल गई और कमरे में रखा सामान धूं धूं कर जलने लगा।

आग पर काबू पाया

विक्रम में बताया कि तुरन्त सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। विक्रम ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक कमरे में रखा सारा सामान कागजात, नकदी आदि जलकर राख हो चुका था।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच