नवीन मित्तल, Shahzadpur News: केंद्रीय परिषद के निर्देश पर हरियाणा राज्य बिजली वर्कर यूनियन हैड आफिस भिवानी व ऑल हरियाणा पावर कार्पाेरेशन वर्कर यूनियन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 2 घण्टे बिजली बिल अमेंडमेंट 2022 के विरोध में बिजली कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों ने भाग लिया
इस प्रदर्शन की अध्यक्षता एचएसईबी नारायणगढ़ यूनिट के प्रधान बलिंद्र कुमार ने व स्टेज संचालन सुशील कुमार यूनिट सचिव ने की। इस विरोध प्रदर्शन में सभी कर्मचारियों ने बढ़चढक़र भाग लिया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनिट कैशियर सप्पटर गुज्जर ने सरकार की जमकर भर्तसना की और चेताया कि सरकार ने अगर इस काले कानून को पास किया तो प्रदेश का एक-एक बिजली कर्मचारी इस कानून के खिलाफ सडक़ो पर उतरेगा।
सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन
इसी क्रम में एएचपीसी के सब यूनिट प्रधान एस कुमार ने सरकारी व निजी महकमों के अंंतर को अपने वक्तव्य में बताया। प्रधान असलम खान, सैक्रेट्री अनिल कुमार ने भी सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन किया। सभा के पूर्व प्रधान दर्शन सिंह, कश्मीरी लाल, रामरतन फोरमेन, जे.ई.लाभ सिंह, सरदार कुलदीप सिंह व विनोज कुमार ने संबोधित किया। इस सभा में रामाशंकर सी.ए. व सोनू शरन जे.ई. व अशोक कुमार जे.ई., मनीष कुमार, दर्शन सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना