नवीन मित्तल, Shahzadpur News:
राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर की प्राचार्य रजनी भल्ला ने महाविद्यालय स्टाफ की ऑनलाइन और ऑनलाइन मोड में मीटिंग ली। जिसमें हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा आॅनलाइन एडमिशन के विषय में स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
9 अगस्त को कालेज पहुंचेंगे ये अधिकारी
कॉलेज प्राचार्य ने इस दौरान कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 9 अगस्त को महाविद्यालय में एडीसी अंबाला तथा एसडीएम नारायणगढ़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। इस दौरान उनके हाथों से महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले देशभक्ति युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वह शिरकत करेंगे।
ऑनलाइन एडमिशन के संदर्भ में प्राचार्य ने कहा कि 01 अगस्त से 8 अगस्त तक महाविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। महाविद्यालय में दाखिले से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसमें महाविद्यालय में दाखिला लेने हेतु आवेदन करने के लिए आई छात्राओं की सहायता की जा रही है तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना