नवीन मित्तल, शहजादपुर :

‘गोवंश सरंक्षण अभियान को लेकर परमार्थ सेवा सभा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत शर्मा फतैहगढ ने मंगलवार को गांव खानपुर ब्राह्मणा मे पहुंचकर लोगों से की बातचीत। इस अवसर पर विक्रांत शर्मा ने कहा कि 2020 मे हरियाणा प्रदेश सरकार ने एक प्रस्ताव पास करके प्रदेश के सभी खंडो मे 225 पशुधन सर्वेक्षण समितियो के गठन करने का निर्णय लिया था और इन समितियो के गठन का मकसद प्रदेश के सभी निराश्रय पशुओ विशेषकर गायों और नंदियो को आश्रय प्रदान करना था, लेकिन दुर्भाग्य से एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने पर भी जमीनी स्तर पर पर कोई कार्यवाही अम्ल मे आती नजर नही आई। गौवंशो के प्रति ये उदासीन रैव्या सनातन धर्म के लिये चिंता का विषय है इस विषय को लेकर जो माननीय मुख्यमंत्री के नाम 28जुलाई  2021 को ज्ञापन देना था लेकिन किन्ही कारणवश उस दिन हम ज्ञापन नही दे पाये अब हमने निर्णय लिया है कि आगामी 6 अगस्त को  हम एस डी एम नारायणगढ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपेगे। इस अवसर पर रणजीत सिहं, रघुवीर सिंह, बलविंदर सिंह, मनीष शर्मा, मुकेश जोशी, ज्ञान सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवकुमार, सोमनाथ, सुरेंद्र शर्मा आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।