संजीव कुमार, शहजादपुर:
एसडीएम नीरज ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह की रिहर्सल 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे अनाज मंडी नारायणगढ़ मे होगी। जिसमें पुलिस की टुकड़ी तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा मार्च मास्ट की रिहर्सल की जाएगी। समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले योगा की भी रिहर्सल की जाएगी। समारोह का आयोजन कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों एवं हिदायतों का पालन करते हुए किया जाएगा। समारोह में उन अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कोविड-19 में सराहनीय कार्य किया हैं। ऐसे अधिकारियों/ कर्मचारियों के नाम विभागाध्यक्ष 13 अगस्त को सुबह 11 बजे तक एसडीएम कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेगें। जिस कर्मचारी/अधिकारी को पिछले वर्ष 15 अगस्त 2020 व 26 जनवरी 2021 को प्रंशसा पत्र मिल चुका हैं, उनका नाम ना भिजवाया जाए। कोई भी कर्मचारी/बच्चे समारोह स्थल पर प्रंशसा पत्र के लिए उपस्थित न हो। सम्बधिंत विभाग द्वारा उनके घर पर ही पहुंचाएं जाएगें। इसके अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़/शहजादपुर दसवीं व बाहरवीं कक्षा के 3-3 छात्र-छात्राओं के नाम भिजवाएंगें। जो परीक्षा परिणाम में अग्रणी रहें हंै। यदि इनमें छात्रा नहीं है तो अलग से 3-3 छात्राओं के नाम भी भिजवाएं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के लिए तहसीलदार नारायणगढ़ को आॅलओवर इंचार्ज बनाया गया हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.