नवीन मित्तल,शहजादपुर:
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम् हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक मैहता ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मैहता शहजादपुर में प्रेस से रूबरू हो रहे थे। मैहता ने कहा सरकार कोरोना से हुई कुल मौतों के आंकड़े भी छिपा रही है। सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों से कई गुना ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं। हजारों लोगों की जान बिना इलाज, दवाई, हॉस्पिटल बेड और वेंटिलेटर के अभाव में चली गई। सरकार को सही संख्या का पता लगाने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनानी चाहिए ताकि सभी पीड़ित परिवारों को सहायता दी जा सके। मैहता ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार को केंद्र के सामने किसानों की वकालत करनी चाहिए ताकि उनकी मांगों को मानते हुए आंदोलन का सकारात्मक समाधान निकल सके। साथ ही हरियाणा सरकार को किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना चाहिए। किसान कहीं भी अपनी फसल बेचे उसको एमएससी सुनिश्चित हो।
कानून में एमएसपी से कम पर खरीद करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान होना चाहिए। मैहता ने प्रदेश में खाद की किल्लत की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सरकार को फौरन उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसानों को वक्त पर खाद मिल सके और वह समय रहते फसलों में खाद लगा सकें। मैहता ने कहा कि विधानसभा में जाते समय नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस के विधायकों को हरियाणा पुलिस द्वारा रोका जाना अमर्यादित, अलोकतांत्रिक व दुर्भाग्यपूर्ण है। ये भाजपा सरकार के अहंकार का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की गर्दन पे कोहनी तो रख सकती है पर किसान-मज़दूर की आवाज़ नहीं कुचल पाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री हुड्डा हरियाणा की जनता की आवाज़ के प्रतिनिधि हैं। उन पर हमला हरियाणा की जनता पर किया गया हमला है।