शहजादपुर: खाद की कमी से धान उत्पादकों में रोष

0
309
Malkeet Singh BKU
Malkeet Singh BKU

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
यूरिया खाद की कमी को लेकर क्षेत्र के धान उत्पादकों में भारी रोष व्याप्त है। क्षेत्र में हुई वर्षा के उपरांत धान की फसल में यदि अब यूरिया खाद ना डाला गया तो धान की फसल काफी प्रभावित होने की संभावना है। परन्तु कुछ दुकानदार यूरिया के साथ जबरदस्ती सल्फर की थैलियां किसानों को दे रहे हैं जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसी आशय को लेकर  भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने किसानों को हो रही यूरिया की कमी और यूरिया के साथ किसानों को जबरदस्ती दी जा रही सल्फर की थैलियों के बारे में कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें किसानों के साथ की जा रही धांधली को रोकने की अपील की। जिला प्रधान ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यूरिया खाद के साथ किसी भी प्रकार की अन्य चीज साथ में देना ऐसी कोई भी स्कीम नहीं है। खंड शहजादपुर में भाकियू के गुरजीत सिंह, विक्की राणा सहित अन्य नेताओं ने शहजादपुर अनाज मंडी तथा बाजारों में घूम-घूम कर किसानों को जागृत किया और उन्हें बताया कि कोई भी किसान भाई यूरिया खरीदते समय किसी भी खाद विक्रेता से किसी भी प्रकार की अन्य सामग्री सल्फर आदि जो खाद विक्रेता जबरदस्ती किसानों को दे रहे हैं तो ना लें,यदि कोई खाद विक्रेता जबरदस्ती यूरिया के बैग के साथ उन्हें सल्फर देता है तो वे तुरंत उसकी शिकायत संबंधित थाना व उनके पास तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के पास करें जिनका नंबर मलकीत सिंह ने किसानों को नोट करा दिया है।  इस अवसर पर उनके साथ उजागर सिंह, शिव राम, सागर राणा तथा अन्य किसान उपस्थित थे।