शहजादपुर : स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों, वार वीडो को किया सम्मानित  

0
443

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों, वार वीडो को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। स्वतन्त्रता सेनानी ककडमाजरा निवासी केहर सिंह, भूरेवाला निवासी लीलावती पत्नी फग्गू राम, पंजलासा निवासी सुदेश केसर पत्नी स्व. गिरधारी लाल, कोडवा खुर्द निवासी करतार कौर पत्नी ज्ञान सिंह तथा गांव अकबरपुर के फकीर सिंह की पत्नी शील कौर, धर्म कौर पत्नी करतार सिंह गांव पंजौड़ी को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार लालपुर निवासी सिपाही रामस्वरूप की पत्नी गौमा देवी, नारायणगढ़ निवासी सिपाही दयाल सिंह की पत्नी प्रकाश कौर, जंगुमाजरा निवासी गनर निरजंन सिंह की पत्नी विद्याकौर, नेकनावा गांव के गनर हरि सिंह की पत्नी गुरनाम कौर, संगरानी निवासी सिपाही मेहर सिंह की पत्नी अजित कौर, कुल्लडपुर निवासी सीएफएन पूर्ण सिंह की पत्नी प्रीतम कौर को सम्मानित किया गया।

गधौली निवासी सिपाही पवन कुमार के परिजन, गणेशपुर निवासी सिपाही मेला सिहं की पत्नी ज्ञान कौर, धनाना निवासी सिपाही साहिब सिंह की पत्नी सुनहरी देवी, सौंतली निवासी सिपाही महेन्द्र सिंह की पत्नी मंजीत कौर, कोड़वाकलां निवासी सिपाही गुरबचन सिंह की पत्नी प्रकाश कौर, कोड़वाखुर्द निवासी सिपाही जोगिन्द्र सिंह के पिता गुरबख्स सिंह, बिचली धमौली निवासी सिपाही शेर सिंह की पत्नी कृपाल कौर, गणेशपुर निवासी सिपाही कश्मीर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर, कोड़वाखुर्द निवासी लांस नायक परमजीत सिंह की पत्नी देवेन्द्र कौर, कोड़वाकलां निवासी लांस नायक नरेन्द्र सिंह की पत्नी परमजीत कौर, पतरेहड़ी निवासी सिपाही नरेश कुमार के परिजन, शहजादपुर निवासी गनर निर्मल सिंह की माता शशीप्रभा, सौंतली निवासी सुबेदार मामचंद की धर्मपत्नी पुष्पा देवी, एक्स आरआईएफ मैन रजाक मौहम्मद तथा नसडौली निवासी हरबंश कौर पत्नी सिपाही अर्जुन सिंह  को सम्मानित किया गया।