शहजादपुर : 28 अगस्त को शहजादपुर में होगी किसानों की बैठक : मलकीत सिंह

0
347

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के जिला अम्बाला अध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को मजबूत करने को 28 अगस्त को शहजादपुर में स्थित  अनाज मंडी में किसानों की बैठक का आयोजन होगा,जिसमे भाकियू (चढूनी) के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी शिरकत करेंगे। जिलाध्यक्ष ने गुरुवार को किसानों की होने वाली बैठक  की तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही कार्यकतार्ओं को दिशा निर्देश भी दिए।
भाकियू (चढूनी) जिलाध्यक्ष ने कहा कि  आज सत्ता पक्ष को किसानों की कोई चिंता नहीं है। सरकार लगातार किसानों के हक को छीनने में लगी हुई है। आज समाज का हर वर्ग भाजपा के राज में परेशान हैं। मलकीत सिंह ने  पुलिस प्रशासन द्वारा किसानो को भेजे जा रहे नोटिसों को सरकार की चाल बताया और साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुआ कहा कि जब भी सरकार दिन तय कर देगी सभी किसान खुद गिरफ़्तारी देने पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह चडूनी शनिवार 28 तारीख को सुबह 9 बजे शहजादपुर मंडी में पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष ने सभी किसान साथियों से भी अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहजादपुर मंडी में पहुंचकर गुरनाम सिंह चडूनी के विचार सुने। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को ओर मजबूती से चलाने के बारे में भी चर्चा होगी। इस दौरान उनके साथ युवा ब्लाक प्रधान विकी पतरेहडी, युवा किसान नेता प्रताप पतरेहडी, गुरमीत फोजी कोडवा, सरबजीत शाहपुर, बबलू शहजादपुर सहित अन्य मौजूद थे।