शहजादपुर: चाकूनुमा हथियार के बल पर आठ हजार लूटे, सनसनी

0
319

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
शहजादपुर में चाकूनुमा हथियार के बल पर एक व्यक्ति से आठ हजार रुपए लूटने का मामले ने कस्बा में सनसनी फैला दी, बताया जा रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को वारदात का शिकार हुए व्यक्ति व उसके साथियों ने मुख्य बस स्टैंड के नजदीक पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने में भी ले गई,बावजूद इसके बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने समझौता कर लिया।
जानकारी अनुसार शनिवार बाद दोपहर अचानक कस्बा शहजादपुर के मुख्य बस स्टैंड के नजदीक कुछ लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया। हंगामा होता देख काफी संख्या में मौके पर लोग जमा हो गए। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि नारायणगढ़ क्षेत्र का एक व्यक्ति नारायणगढ़ से अम्बाला जा रहा था कि रास्ते मे शौच के लिए रुका तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़कों ने पेपर कटर नुमा हथियार के बल पर उससे आठ हजार रुपये लूट लिए। जानकारी अनुसार पीछा करने पर एक आरोपी को शहजादपुर मुख्य बस स्टैंड के नजदीक पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के दो साथी फरार हो गए। हंगामा देख लोग जमा हो गए और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को काबू कर पुलिस थाना में ले गई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित ने आरोपियों के साथ समझौता कर मामले को रफा दफा कर दिया। जिसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि लोग खुद ही अपराध को बढ़ावा देते हुए अपराधियों के होंसले बुलंद कर रहे हैं। मौके पर कुछ लोगों द्वारा पूरे हंगामे को कैमरे में भी कैद करने की जानकारी मिली।बावजूद इसके कोई भी कार्यवाई अमल में न लाया जाना अपने आप पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है कि कहीं वारदात झूठी तो नही या फिर पीड़ित ने किसी दबाव में समझौता किया। शहजादपुर पुलिस से मामले की जानकारी ली गई तो मामले की पुष्टि तो हुई,परन्तु कार्यवाई की पुष्टि नही हुई। बताया गया कि किसी ने शिकायत ही नही की।