नवीन मित्तल, शहजादपुर :
हल्का विधायक शैली चौधरी ने कहा है कि हल्के के युवाओं की चिरलम्बित मांग व उनके द्वारा किये गए प्रयास के बाद स्थानीय गवर्नमैंट पी.जी. महाविद्यालय में एम ए अंग्रेजी , एम एस सी भूगोल व बीसीए की कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से शुरू होने जा रही है जिसका क्षेत्र के हजारों छात्रों को लाभ होगा। प्रेस के नाम जारी एक विज्ञप्ति में हल्का विधायक ने बताया कि पिछले वर्ष उन्हें क्षेत्र के युवाओं व लोगो ने एक ज्ञापन दिया था जिसमे स्थानीय सरकारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए इंग्लिश की कक्षाएं शुरू करवाने व पीजीडीसीए कोर्स की सीट बढाने का अनुरोध किया गया था और बताया गया था कि एम ए अंग्रेजी न होने के चलते या तो विधार्थियों को अम्बाला , पँचकुला, यमुनानगर की दौड़ लगानी पड़ती है या फिर पढ़ाई ही छोड़नी पड़ती है इसके इलावा ज्ञापन में जाब ओरिएंटेड कोर्स शुरू करने की मांग भी की गई थी क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने दिसम्बर 2020 में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल जी को पत्र लिख कर एम ए अंग्रेजी  व अन्य कोर्स शुरू करने की माँग की थी जिस पर शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लिया व अब शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एम ए अंग्रेजी, एम एस सी भूगोल एवं बीसीए कोर्स की अनुमति प्रदान कर दी है जिससे इन विषयों में दाखिला लेने के लिए सुविधा होगी व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण दूर जाकर पढ़ाई करने में असमर्थ थे वह भी अपने शहर के कॉलेज में पढ़ाई कर सकेंगे। विधायक ने उनकी इस मांग को मानने के लिए शिक्षा मंत्री का भी आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि उनका हर सम्भव प्रयास है कि उनके क्षेत्र के हर  व्यक्ति, वर्ग को उसका वाजिब हक  मिले और इसके लिए वह हर सम्भव प्रयास करती है और करती रहेगी। यहां यह भी बता दे कि इस क्षेत्र में सरकारी कालेज बनवाने का श्रेय मौजूदा विधायक शैली के ससुर स्व0 चौधरी लाल सिंह को जाता है।