नवीन मित्तल, शहजादपुर:
पुलिस के स्लोगन सेवा, सुरक्षा, सहयोग को नारायणगढ़ पुलिस सार्थक करती नजर आ रही है। पुलिस जहां क्राइम को रोकने में सक्रिय है वहीं लोगों की मदद के लिए भी आगे हाथ बढा रही है। डीएसपी नारायणगढ़ अनिल कुमार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के एक बिमार व्यक्ति की मदद करने के लिए जनता से सहयोग का अनुरोध किया गया है। डीएसपी अनिल कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उपमण्डल के गांव सम्भालवा के दर्शन लाल पिछले काफी समय से बिमार चल रहे है और उनका ओजस अस्पताल पंचकूला में आप्रेशन होना है। जिस पर लाखों रुपए की राशि खर्च होगी। इस बिमार व्यक्ति की मदद के लिए डीएसपी ने स्वयं यथा सम्भव आर्थिक मदद करते हुए धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं एवं समाज के आर्थिक रूप से सुदृढ व्यक्तियों से सहयोग का अनुरोध किया है। जिससे कि दर्शन लाल के जीवन पर आये खतरे को टाला जा सके। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने इस सम्बंध में नारायणगढ के एसडीएम नीरज से भी बात की है और एसडीएम द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि सरकार की स्कीम एवं उपायुक्त के ध्यान में यह मामला लाकर रैडक्रोस के माध्यम से मदद करवाने के प्रयास किए जाएंगे। गौरतलब है कि सम्भालवा के दर्शन लाल पिछले 12 सालों से व्हीलचेयर पर है और कुछ समय पहले उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया था। उनके दो छोटे बच्चे जिनकी आयु 6 और 8 वर्ष है। जबकि दर्शन के माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि जो भी सज्जन व संस्थाएं दर्शन लाल की मदद करना चाहती है वे गूगल पे-9466214974 पर कर सकते हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.