नवीन, शहजादपुर :
नारायणगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने नारायणगढ़ स्थित रेस्ट हाउस में मासिक बैठक के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए। इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। विधायक के पास सुरसरी की गम्भीर समस्या से ग्रस्त नारायणगढ़ के वार्ड नम्बर 2 व 3 के निवासी पार्षद सुधा शर्मा की अगुवाई में विधायक से मिले। उन्होंने कहा कि सुरसरी के कारण घरों में खाना पीना, रहना सोना भी मुश्किल हो गया है। यही नही खाने के समान से लेकर बिस्तर पर भी सुरसरी का साम्राज्य हो गया है। प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक समस्या का कोई हल नही हो पाया है। विधायक ने भारतीय खाद्य नई के अधिकारियों से बात की, जिन्होंने 2 दिन का समय मांगा और तिरपाल व दवाई की कुछ परेशानी बताई,इस पर विधायक ने कहा कि यदि दवाई नही है तो हमसे दवाई के पैसे ले लो। इस दौरान विधायक के सामने रजिस्ट्रियों के लिए नगरपालिका से एन डी सी, प्रापर्टी आई डी व नक्शे पास को लेकर व तहसील में भी रजिस्ट्रियों में आ रही समस्या का मामला उठा। इस दौरान पूर्व सीपीएस चौधरी रामकिशन गुज्जर, बीरेंद्र सोमा, गुरविंदर बेरखेड़ी, देश बन्धु जिंदल, नरेंद्र देव, अमित वालिया, कर्णपाल, रामनाथ बराड़, संदीप नखडोली सहित अन्य मौजूद थे।