नवीन मित्तल,शहज़ादपुर:
भारत विकास परिषद शहज़ादपुर व आर के बी सपरेडिंग हैपीनेस द्वारा विश्वकर्मा धर्मशाला में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसकी शुरुआत बंदे मातरम से की गई ।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री हरियाणा उत्तर पश्चिम ड़ा० परमजीत पाहवा व विशिष्ट अतिथि विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेश शर्मा ,भूपेंदर कपूर, अजय भारती, थाना प्रभारी ट्रेफ़िक राम कुमार ने किया। आर के बी सपरेडिंग हैपीनेस की संचालिका शिमला बिंदल, शिक्षिका नीरज व भाविप की प्रांतीय महिला सह संयोजिका अंजलि भारती जी को परिषद की महिला सदस्य सोनिया जिंदल, ममता बंसल व रीना कालरा द्वारा सम्मानित किया गया। भाविप शहज़ादपुर व आर के भी सपरेडिंग हेपीनेस के सहयोग द्वारा संचालित निशुल्क सिलाई सेंटर में तीन महीने की सिलाई कोर्स के समाप्ति के उपरांत 20 महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए बेटियों/‘महिलाओं ने बताया कि ये सब सीखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है । मंच संचालन हरबंस ककडमजरा ने किया । शिमला बिंदल की बेटी ईशा गर्ग ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है । सचिव गौरव गुप्ता ने भाविप के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया ओर कहा कि कल से अगला बैच भी शुरू होने जा रहा है । कार्यक्रम में कैप्टन राम सिंह, कैप्टन सतपाल वशिष्ट , अजित शास्त्री , गुलशन वर्मा, मूलराज, मास्टर हुकम चंद , मास्टर रामेश्वर दास , गोशाला से राजेश मित्तल , साई मंदिर से अमित गोयल सम्मानित किया गया। ट्रेफ़िक थाना प्रभारी राम कुमार ने परिषद के कार्यों की सराहना की।मुख्यअतिथि ड़ा परमजीत पाहवा ने कहा कि शाखा शहज़ादपुर ने कम समय में समाजसेवा के कई कीर्तिमान स्थापित किए है जो हम सब के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सक्षम लोग आगे आकर इस प्रकार के कार्य करे। इस अवसर पर परिषद परिवार से गोपाल मित्तल, परवीन भारद्वाज, सुदेश वर्म , राजीव कोशिक , रमन अरोडा, कणिका बिंदल, नवनीत शर्मा, गौरव गुप्ता, हरदयाल,राकेश वर्मा, जगदीश, शिव कुमार, बलदेव शर्मा, संदीप गोयल सहित गणमान्य उपस्थित रहे।