नवीन मित्तल, शहजादपुर:
खण्ड शहजादपुर के एजूसेट चौकीदारों ने खण्ड शिक्षा कार्यालय में हरियाणा एजुसेट चौकीदार यूनियन (सम्बंधित चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन) के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया। बैठक के बाद चौकीदारों ने ब्लाक प्रधान अरुण कुमार की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी शहजादपुर ज्योति  को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चौकीदारों ने मांग करते हुए कहा कि एजुसेट चौकीदारों का बजट अलाट होने के बाद भी कर्मचारियों को समय पर वेतन नही मिलता है और जब तक विभाग द्वारा मल्टीपरपज वर्कर का लेटर जारी नही होता तब तक कर्मचारियों से दिन के समय कोई भी कार्य न लिया जाए। ज्ञापन में मांग करते हुए चौकीदारों ने कहा कि एक ही कर्मचारी से दो स्कूलों की ड्यूटी न ली जाए और सभी एजुसेट चौकीदारों को वर्दी भत्ते का भुगतान समय पर किया जाए। वेतन हर माह की 7 तारीख तक दिया जाए और साथ ही सभी एजुसेट चौकीदारों को साप्ताहिक अवकाश भी दिया जाए। इस दौरान ब्लाक सचिव राजकुमार,वेदप्रकाश ,सुखबीर सिंह,शमशेर सिंह,नरेश कुमार, राजपाल,जयपाल,राजकुमार,धर्मपाल सहित अन्य मौजूद थे।