शहजादपुर: भाजपा कर रही किसानों की अनदेखी: शैली चौधरी

0
396
sahazadpur
sahazadpur

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
नारायणगढ़ विधायक शैली चौधरी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, लेकिन विडम्बना देखिए कि इसी कृषि प्रधान देश मे सत्तारूढ़ भाजपा ने कृषि व किसान की घोर अनदेखी की है और अब तो हालात यह है कि संसद में किसानों का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस नेताओं को बोलने तक नही दिया जाता है। शैली हल्के के गांवो नग्गल घडोली, संतोखी, गनेशपुर,  रजपुरा, मघरपुरा, कलाल माजरा में ग्रामीणों से अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान मुखातिब हो रही थी। विधायक ने कहा कि कृषि कानूनों जिन्हें बड़े कारपोरेट घरानों के हक में बनाया गया है।जिसका  किसान पिछले 8 महीनो से विरोध कर रहे है और सड़को पर बैठे है, लेकिन सरकार उनकी सुनने को  तैयार ही नही है ।

उन्होंने कहा कि देश मे गन्ना उत्पादक किसानों के शुगर मिलो की तरफ 20 हजार करोड़ के करीब बकाया है और यही हाल नारायणगढ शुगर मिल का है, लेकिन इन किसानो की सुनने के लिए सरकार के कान बहरे हो चुके है। विधायक ने कहा कि आज प्रदेश में किसान को खाद नही मिल रही है । पता चला है कि यूरिया खाद के साथ सल्फर की थैली जबरी थमाई जा रही है। उन्होंने प्रशासन से खाद सप्लाई में त्वरित सुधार के लिए कहा । विधायक ने कहा कि गांवो में विकास के लिए वे प्रयासरत है और अपनी तरफ से कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पवन धीमान ,गुरविंदर बेरखेड़ी, सन्दीप नखडोली,  गुरचरण बनौदी, सुरजीत गणेश पूर, रिषीपाल सरपंच रजपूरा, जितेन्द्र सरपंच शेरपुर,सोनू,संजीव कुमार,लाभ सिंह,बलराम,जसपाल सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।