शहजादपुर: मार्केट कमेटी में नीलामी 10 को

0
381

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
एसडीएम नारायणगढ़ नीरज ने बताया कि मार्किट कमेटी, नारायणगढ़ की स•ाी मण्डियों (नई अनाज मण्डी, अतिरिक्त अनाज मण्डी, नारायणगढ़ व खरीद केर्न्द्र •ारेड़ी कलां) में आने वाली स•ाी प्रकार की कृषि उपजों में से निकलने वाले झाड़/कबाड़/वेस्ट को वर्ष 2021-22 (01/09/2021 से 31/07/2022 तक के लिये ठेके पर उठवाने के लिये खुली नीलामी 10 अगस्त को दोपहर बाद 03:00 बजे कार्यालय मार्किट कमेटी, नारायणगढ़ में की जायेगी। बोली में •ााग लेने के इच्छुक बोली दाता को 50,000/-रुपये की धरोहर राशि उसी दिन प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यालय मार्किट कमेटी, नारायणगढ़ में बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा करवानी होगी। धरोहर राशि नकद या चैक द्वारा स्वीकार नही की जाएगी। बोली की अन्य शर्तें मौके पर सुनवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मार्किट कमेटी नारायणगढ़ में किसी •ाी कार्य दिवस मे सम्पर्क किया जा सकता है।