शहजादपुर: कोरोनारोधी टीके लगाए

0
249
getting vaccinated
getting vaccinated

नवीन मित्तल,शहजादपुर:
पीएचसी पतरेहड़ी के अन्तर्गत 24375 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। पीएचसी पतरेहड़ी के इंचार्ज डॉ0 विनोद सैनी ने बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण ही सबसे उपयुक्त बचाव का तरीका हैं। उन्होनें लोगों से आग्रह किया कि 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोग समय रहते कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाएं। उन्होंने बताया कि पीएचसी पतरेहड़ी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैम्प आयोजित कर टीकाकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज 150 लोगों को कोरोनो रोधी टीका लगाया गया है तथा 42 आरटीपीसीआर सैम्पल लिये गये है। अब तक पीएचसी मेें 13904 आरटीपीसीआर सैम्पल लिये गये है। उन्होनें कहा कि निर्धारित आयु वर्ग के सभी लोगों को चाहिए कि वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोएं या सैनिटाईजर का प्रयोग करें तथा भीड़-भाड़ से दूर रहें। इन सावधानियों को रखकर हम कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।