शहजादपुर :”अन्नपूर्णा उत्सव” कार्यक्रम की शुरूआत

0
453

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
आज भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमन सैनी द्वारा नारायणगढ़ वार्ड 12 के राशन डिपो पर दीप प्रज्जवलित कर “अन्नपूर्णा उत्सव” कार्यक्रम की शुरूआत की गई। नारायणगढ़ वार्ड 12 के राशन डिपो पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत “अन्नपूर्णा उत्सव” का आयोजन कर गरीब पात्र परिवारों को 5 किलो मुफ्त राशन का वितरण किया गया। इस मौके पर पार्षद परविंदर कौर और वार्ड के लोगो द्वारा अन्न योजना के शुभारम्भ अवसर पर सुमन सैनी के बतौर मुख्यतिथि पहुंचने पर उनका बुके देकर और फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुरे देश में गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा सरकार द्वारा काम किया जा रहा है इसी प्रकार हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जरूरतमंद निर्धन परिवारों के कल्याण के लिए योजनाए बनाकर उन्हें लागू किया गया है।

उन्होंने कहा की कोवीड के दौरान कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसी के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत दीपावली तक पात्र परिवारों को मुफ्त राशन मिलेगा। उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखे की कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि 18 व 19 अगस्त को सभी राशन डिपो पर योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को जिनमें बीपीएल/ओपीएच तथा एएवाई लाभार्थी को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से गेहूं प्रति माह नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरूआत के मौके पर सभी राशन डिपू को सजाया गया है । इस मोके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश छएऊ के माध्यम से देखा और सुना गया।

इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष व शिवालिक बोर्ड सदस्य अश्वनी अग्रवाल, शहजादपुर मंडल अध्यक्ष संजीव गुज्जर, मारकंडा मंडल अध्यक्ष जसविंदर बख्तुआ, एमिनेंट पर्सन नरेंदर राणा, निवर्तमान जिला परिषद मेंबर जिया लाल सैनी, कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी के निजी सचिव सोहन लाल, निवर्तमान पार्षद भीम सेन गेरा, निवर्तमान पार्षद परविंदर कौर, निवर्तमान पार्षद मंजू कौशिक, निवर्तमान पार्षद अनीता चौधरी, संजीव कौशिक, राजू मक्कड़, कुलदीप सिंह दीपी, मारकंडा मंडल महामंत्री स्वर्ण सैनी भरेड़ी, उपाध्यक्ष मंगू राम कंजाला नारायणगढ़ मंडल महामंत्री पवन सैन माजरा, शहजादपुर मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा बड़ी बस्सी, जगपाल सैन माजरा, सुखदेव छोटी बस्सी आदि मौजूद रहे।