नवीन मित्तल, शहजादपुर :
गत 28 अगस्त को शहजादपुर अनाज मंडी में भाकियू (चढूनी ग्रुप) व भाकियू भाईचारा हरियाणा के बीच हुए झगड़े में अनाज मंडी के एक आढ़ती का नाम आने से रोषित अनाज मंडी एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल प्रधान हरबंस सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी जसवंत सिंह से मिला।
प्रधान हरबंस सिंह ने कहा कि गत 28 अगस्त को अनाज मंडी शहजादपुर में भाकियू (चढूनी ग्रुप) द्वारा किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान भाकियू भाईचारा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा भी अपने साथियों के साथ काले झंडे लेकर गुरनाम सिंह चढूनी का विरोध करने अनाज मंडी में पहुंच गए थे। तभी दोनो यूनियनों के लोगों के बीच विवाद उतपन्न हो गया था और बात मारपीट तक पहुंच गई थी। प्रधान ने बताया कि जिसके बाद नरपत राणा ने पुलिस को शिकायत थी,जिसके आधार पर गुरनाम सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि नरपत राणा ने मामले मे अनाज मंडी के एक आढ़ती का नाम जानबूझकर गलत लिखवाया है। आढ़तियों ने थाना प्रभारी से कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच कर आढ़ती का नाम नही निकाला गया तो आढ़ती एसोसिएशन किसी भी प्रकार का आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी। थाना प्रभारी शहजादपुर जसवंत सिंह ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि मामले की पूर्ण रूप से निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी बेगुनाह को मामले में नही लिया जाएगा।