शहजादपुर: मोटर साइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

0
352

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
थाना शहजादपुर में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी गौरव निवासी खुर्द थाना शहजादपुर को प्रोडक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपी से गौरव से 6 अगस्त 2021 को दो अन्य व एक शहजादपुर में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी मामले की चोरीशुदा 03 मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई थी।
बता दें कि माजरा शहजादपुर निवासी शिकायतकर्ता शिवम सिहँ ने गत 02 अगस्त 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 जुलाई 2021 को किसी अज्ञात ने सरकारी स्कूल शहजादपुर से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।