शहजादपुर: आप कार्यकर्ताओं ने गिनाई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां

0
384
baithak mein upasthit aap kaaryakarta (1)
baithak mein upasthit aap kaaryakarta (1)

नवीन मित्तल, शहजादपुर:  

आम आदमी पार्टी की एक बैठक सोशल मीडिया प्रभारी नीरज राणा की अध्यक्षता में शहजादपुर में हुई। इस बैठक में  कर्मचारी विंग के जिला प्रधान डिप्टी चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं को दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताई। डिप्टी चैहान ने बताया कि  बिजली की बढ़ती दरों को देखते हुये आगामी 31जुलाई को आम आदमी पार्टी के सांसद डा. सुशील गुप्ता आंदोलन करेंगें। डिप्टी चौहान के अनुसार शहजादपुर के कार्यकतार्ओं में अपने शहर में पिछले काफी दिनों से हो रही पानी की कमी के बारे में भी बताया और कहा कि इस कमी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौहान ने जन स्वास्थय विभाग के अधिकारियों से मांग की कि क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाये। आज की बैठक में संजय भौंसले, मंगू राम, गुरविन्द्र, मोहित, राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे