नवीन मित्तल, शहजादपुर:
खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारी संस्कृति में तीज त्यौहारों का विशेष महत्व रहा है। आपस में मिल जुलकर कर तीज त्यौहार मनाने से आपसी प्रेम एवं भाई चारा बढता है। बीडीपीओं भारत की आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उपमण्डल के गांव बधौली में आयोजित दो दिवसीय तीज महोत्सव में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य लोगों को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा में हरियाली तीज का अपना एक विशेष महत्व है। उन्होनें कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सहभागिता से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पंचायत विभाग के सहयोग से यह तीज महोत्सव आयोजित किया गया है। प्रदेश सरकार का तीज महोत्सव मनाने का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को रूरल मार्ट उपलब्ध करवाना है। बीडीपीओं संजय टांक ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित फूड, कपड़े, खिलौने तथा केंचूआ खाद आदि के स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होंने सैल्फ हैल्प ग्रूप की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये हस्त निर्मित सामान की जानकारी ली और सराहना की। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से चल रहे गांव बधौली के खुशी सैल्फ हैल्प ग्रूप की सदस्य नीलम ने बताया कि उन्होंने तीज महोत्व में स्टाल लगाया है और ग्रूप द्वारा तैयार कान्हा की ड्रेस तथा राखी को खरीदने में महिलाओं ने विशेष रूचि दिखाई है। गांव नगला राजपूतान से सफल सैल्फ हैल्प ग्रूप से दस महिलाएं जुड़ी हुई है और यह ग्रूप दो साल से काम कर रहा है। ग्रूप सदस्य सुरेन्द्र कौर ने बताया कि महिलाओं के सूट आदि सामान की बिक्री ग्रूप द्वारा की जाती है। तनु सैल्फ हैल्प ग्रुप की सदस्य तनु ने बताया कि ग्रूप 2019 से काम कर रहा है। ग्रूप द्वारा खिलौने व बैग आदि तैयार कर बेचे जाते है। इस अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नारायणगढ़ के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गुलशन कुमार, निर्वतमान सपंच ललिता देवी, विजय पाल सहित महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहें।