नवीन मित्तल, शहजादपुर:
गांव लाहा के उप-स्वास्थ्य केन्द्र में वीरवार को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी शहजादपुर के अन्तर्गत आने वाली पीएचसी भूरेवाला के प्रभारी डॉ. मयंक ने बताया कि लाहा में कैम्प आयोजित कर 60 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई है। इस अवसर पर डॉ. मयंक ने कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक भी किया कि वे वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाएं, हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड-भाड़ से बचें। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं ली है, वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं तथा वैक्सीन की दूसरी डोज निर्धारित अवधि पर अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ. तिरूपमा तथा एएनएम वर्षा भी मौजूद रही।