शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू हुई

0
358
Shahrukh_Khan
Shahrukh_Khan

शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट की माने तो “दूसरी लहर के कारण हुए लॉकडाउन के बाद, पठान फिल्म की शूटिंग शेड्यूल की फिर से शुरूआत हो चुकी है। शाहरुख खान का शूटिंग शेड्यूल काफी इन्टेंस होने वाला है और लगता है कि उन्होंने शूटिंग की शुरूआत कर दी है। वहीं अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिन में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। बड़े एक्शन और लंबे-चौड़े सीक्वेंस की शूटिंग के लिए टीम इंटरनेशनल लोकेशंस पर जाने वाली है, लेकिन इससे पहले इस शेड्यूल में फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग की जाएगी।