Shahrukh Khan Threat Case: अभिनेता को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

0
189
Shahrukh Khan Threat Case: अभिनेता को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
Shahrukh Khan Threat Case: अभिनेता को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
  • फैजान ने मांगी थी 50 लाख रुपए की फिरौती 
  • अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं शाहरुख खान

SRK DeaTh Threat Case, (आज समाज), रायपुर/मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी फैजान खान (Faizan Khan) को मुंबई पुलिस ने आज  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पिछले सप्ताह फैजान ने शाहरुख के नाम मुंबई की बांद्रा पुलिस को धमकी भरा संदेश भेजकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। अभिनेता की शिकायत पर बांद्रा थाने में जबरन वसूली का केस दर्ज किया गया था।

फैजान के नाम से पंजीकृत फोन से भेजा था संदेश

पुलिस सूत्रों के अनुसार फैजान खान ने पहले कहा था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर बांद्रा पुलिस के समक्ष अपना बयान देगा। हालांकि, पिछले दो दिनों से उसे काफी धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए वर्चुअली अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया। जांच में पुलिस ने पाया कि अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान खान के नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया था।

कॉल मेरे खिलाफ एक साजिश : फैजान

मुंबई पुलिस की एक टीम ने रायपुर का दौरा किया और फैजान को पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, फैजान ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को उसका फोन खो गया था और उसने शिकायत दर्ज कराई थी। फैजान ने पत्रकारों से बात में कहा, उनके नंबर से की गई धमकी भरी कॉल उनके खिलाफ एक साजिश थी।

फैजान का यह भी दावा

कथित आरोपी फैजान ने यह भी दावा किया कि उन्होंने बांद्रा थाने में शाहरुख के खिलाफ दो धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें इसके लिए फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1993 की फिल्म ‘अंजाम’ में दिखाया गया था कि शाहरुख खान ने एक हिरण को मार डाला था और उन्होंने अपने कर्मचारियों से उसे पकाने और खाने के लिए कहा था।

अभिनेता के आतंकी तत्वों से संबंध : फैजान  

फैजान ने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता के आतंकी तत्वों से संबंध हैं। फैजान ने पत्रकारों से कहा, मैं राजस्थान से हूं और बिश्नोई समुदाय मेरा मित्र है। हिरणों की रक्षा करना उनके धर्म में है, इसलिए,  कोई मुस्लिम हिरण के बारे में ऐसा कुछ कहता है, तो यह निंदनीय है।

गौरतलब है कि शाहरुख हमेशा से अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। करियर में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 2023-अक्टूबर में भी फिल्म पठान और जवान की कामयाबी के बाद अभिनेता को धमकियां मिली थीं , जिसके बाद उन्हें वाई+ स्तर की सुरक्षा दी गई थी।

यह भी पढ़ें : India In UN: 1965 के बाद से यूएनएससी में बदलाव न होना निराशाजनक