Shahrukh Khan: आंखों के इलाज से पहले जन्मदिन पार्टी में नजर आए शाहरुख खान

0
186
Shahrukh Khan आंखों के इलाज से पहले जन्मदिन पार्टी में नजर आए शाहरुख खान
Shahrukh Khan : आंखों के इलाज से पहले जन्मदिन पार्टी में नजर आए शाहरुख खान

Shahrukh Khan Spotted In Party,(आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस को जब से पता चला है कि किंग खान आंखों की बीमारी से जूझ रहे हैं, तब से वे उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए हैं। दो दिन पहले आंखों के इलाज के लिए शाहरुख के अमेरिका जाने की खबर आई थी और इस बीच बुधवार यानी बीती रात को उन्हें मुंबई में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की जन्मदिन की पार्टी में देखा गया। अमेरिका जाने को लेकर हालांकि शाहरुख अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कैमरे से बचते दिखे किंग खान

शाहरुख की पार्टी में मौजूदगी का वीडियो बॉलीवुड फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान शाहरुख लूज डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। उन्होंने अपने कैजुअल लुक को और भी बेहतरीन बनाने के लिए कूल मैचिंग जैकेट का पेयर किया था। हालांकि, अपनी आंखों को उन्होंने एक हेवी फ्रेम ब्लैक चश्मे से कवर कर रखा था। वह कैमरे की फ्लैश लाइट से खुद को बचाते हुए दिखे।

सिद्धार्थ ने किया था ‘पठान’ का निर्देशन

बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने ही शाहरुख खान की फिल्म पठान का निर्देशन किया था। 2023 में रिलीज इस फिल्म से शाहरुख ने पांच साल के बाद फिल्मों में कमबैक किया था। फिल्म बॉक्स आॅफिस पर रिलीज होते ही छा गई थी और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 1000 करोड़ रुपए से अधिक बॉक्स आॅफिस कलेक्शन कर यह बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई।

शायद इस फिल्म में काम करने वाले हैं किंग खान

कहा जा रहा है कि फिल्म पठान की सफलता के बाद शाहरुख वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में काम करने वाले हैं। आने वाली इस फिल्म में वह सलमान खान संग स्क्रिन स्पेस शेयर करेंगे। इस फिल्म को भी सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित करेंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। हालांकि अभी इसकी शूटिंग मं देरी है।

ये भी खबरें

ये भी खबरें हैं कि शाहरुख पहले अपनी सेहत का ध्यान रखेंगे। वह पहले अपनी आंखों का इलाज करवाने के लिए अमेरिका जाएंगे। इसके बाद वह अपने प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करेंगे।