Ambani Wedding नीता अंबानी को गले लगाकर शाहरूख खान ने किया जबरदस्त डांस

0
323
Shahrukh Khan did a tremendous dance by hugging Nita Ambani

Shahrukh Khan At Ambani Wedding: आख़िरकार वो घड़ी आ ही गई जब फाइनली अंबानी खानदान में उनके छोटे बेटे घोड़ी चढ़ चुके हैं। पूरे घर में खुशियों की लहर सी छाई हुई हैं तो वही परिवार ला हर एक सदस्य इस ख़ुशी के पल को खुलकर महसूस कर रहा हैं। शादी में किंग खान संग नीता अम्बानी ने डांस किया।

शादी से जुडी लगातार तमाम खबरें सामने आ रही हैं तो वही शादी में आये सभी रॉयल गेस्ट्स से लेकर रॉयल फ़ूड तक हर एक चर्चाएं गलियारों में छाई हुई हैं।

शादी में फ़िल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक साथ ही बिज़नेस वर्ल्ड तक सभी मेहमानो अपनी शिरकत देते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसमे कई तसवीरें भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी इस बिग फैट वेडिंग की हर एक तस्वीर ने सबको घेरे हुआ हैं तो वही अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने भी बीवी गौरी खान संग शादी में एंट्री ली। उनके आते ही मानो जैसे शादी में चार-चाँद लग गए हो।
जहा अम्बानी की इस बिग फैट वेडिंग में मेहमानो की गिनती तक कर पाना मुश्किल हैं। तो वही SRK ने इस शादी में एंट्री लेते ही सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। ग्रे कलर की इस इंडोवेस्टर्न में हमारे बॉलीवुड रोमांस हीरो बेहद जंचे तो वही उनकी पत्नी गौरी ने भी अपने इस ट्रेडिशनल लुक से सबको दीवाना बना दिया। गौरी का ये लुक शादी के इस फंक्शन में खुद मैच होता दिखा। इस वीडियो के शेयर होते ही इस पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार ही आ गई।