Shahrukh arrested in Delhi violence, Tahir Hussain still absconding: दिल्ली हिंसा में गोली चलाने वाला शाहरुख गिरफ्तार, ताहिर हुसैन अब भी फरार

0
267

 दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में हिंसा देखने को मिली। नार्थ इस्ट दिल्ली हिंसा के दौरान जल रही थी। अब तक दिल्ली हिंसा में 47 लोग मर चुके हैं। इस हिंसा के दौरान पुलिस के जवान पर बंदूक तानने और आठ राउंड फायरिंग करने वाला शाहरुख मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन अब तक आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी आम आदमी के नेता रहे ताहिर हुसैन ने की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। हालांकि दिल्ली हिंसा में आरोपी ताहिर हुसैन को लेकर भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी के लिए उनके पैतृक गांव अमरोहा में छापेमारी की गई। बता दें कि पुलिस ने ताहिर हुसैन के रिश्तेदारों और उसके करीबियों की लिस्ट तैयार की है। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, लिहाजा उसकी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफाराबाद, गोकलपुरी, मौजपुर, भजनपुरा, करावल नगर आदि इलाकों में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद यह हिंसा तीन दिन तक जारी रही। हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली हिंसा में पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के अलावा, इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी अफसर अंकित शर्मा की भी हत्या हुई है।