शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट, तपती धूप में दिखाया कूल अंदाज

0
555
शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट, तपती धूप में दिखाया कूल अंदाज
शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट, तपती धूप में दिखाया कूल अंदाज

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ के बाद से लगातार चर्चा में हैं। शो के बाद उन्होंने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शहनाज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां दिखाती हैं।

शहनाज गिल ने लेटेस्ट फोटोशूट से दिया फैशन गोल, तपती धूप में दिखा एक्ट्रेस  का कूल लुक - shehnaaz gill photoshoot in sunshine photos viral on social  media rk – News18 हिंदी

शहनाल गिल ने हाल में एक फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों में उनका कूल और बिंदास अंदाज देखा जा सकता है। उन्होंने ये फोटोशूट तपती धूप में करवाया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए सनशाइन का जिक्र भी किया है।

 शहनाज गिल ने ये फोटोशूट तपती धूप में करवाया है. इन सन किस्ड तस्वीरों में वह अपना स्वैग और कूल अंदाज दिखाते हुए भी नजर आ रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @shehnaazgill)

शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें चमकदार लाल कॉर्सेट टॉप पहने देखा जा सकता है। इस तस्वीर में शहनाज गिल ने एक हाथ में चश्मा है और दूसरा हाथ कमर पर है।

 शहनाज गिल ने इन तस्वीरों को शेयर करते धूप के बारे में बताया. उन्होंने दो सूरज वाले इमोजी के साथ लिखा, "आज सूरज की चमकदार किरण यहां है." (फोटो साभारः Instagram @shehnaazgill)

शहनाज गिल ने इस हाई वेस्ट बेज पैंट के साथ कॉर्सेट टॉप को पेयर किया है। शहनाज इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर में शहनाज गिल अपने चेहरे को धूप से बचती नजर आ रही है।

 शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उन्हें चमकदार लाल कॉर्सेट टॉप पहने देखा जा सकता है. (फोटो साभारः Instagram @shehnaazgill)

शहनाज गिल ने अपने लुक को हाई हील्स और चंकी सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया। उन्होंने बालों को खुला रखा है और मिनिमल मेकअप किया है। इस तस्वीर में शहनाज गिल ने आखो पर चश्मा है और वह बैठी हुई है।

 शहनाज गिल ने इस हाई वेस्ट बेज पैंट के साथ कॉर्सेट टॉप को पेयर किया है. शहनाज इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @shehnaazgill)

शहनाज गिल ने ये फोटोशूट तपती धूप में करवाया है। इन सन किस्ड तस्वीरों में वह अपना स्वैग और कूल अंदाज दिखाते हुए भी नजर आ रही हैं।

 शहनाज गिल ने अपने लुक को हाई हील्स और चंकी सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने बालों को खुला रखा है और मिनिमल मेकअप किया है. (फोटो साभारः Instagram @shehnaazgill)

शहनाज गिल ने इन तस्वीरों को शेयर करते धूप के बारे में बताया। उन्होंने दो सूरज वाले इमोजी के साथ लिखा, “आज सूरज की चमकदार किरण यहां है।”

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook