Shahjahanpur Accident: यूपी के शाहजहांपुर में नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 13 के मरने की आशंका, 20 से ज्यादा जख्मी

0
225
Shahjahanpur Accident
यूपी के शाहजहांपुर में नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 13 के मरने की आशंका, 20 से ज्यादा जख्मी

Shahjahanpur Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भागवत कथा के लिए कलश भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ती हुई गर्रा नदी में जा गिरी। ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 30 से 35 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार इसमें 13 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

  • मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे
  • ओवरटेक करते हुआ हादसा

अजमतपुर गांव में होना था भागवत कथा का आयोजन

तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना था। इससे पहले कलश यात्रा निकाली जानी थी, जिसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर महिलाएं व पुरुष क्षेत्र के ही बिरसिंहपुर में गर्रा नदी के लिए रवाना हुए थे। पुल पर पहुंचते ही तेज गति के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। ग्रामीणों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर : पुलिस

एसपी एस आनंद के मुताबिक हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। घायलों को नजदीकी सीएचसी भेजा गया है। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीसीएम से लोग अजमतपुर गांव में हो रही भगवत कथा के लिए जल लेने जा रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रॉलियां एक दूसरे को ओवरटेक करने लगीं। इस बीच एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 40 फीट नीचे गिर गई। प्रत्यक्षदर्शी बोला- मैं आगे था, पीछे मुड़कर देखा तो नीचे ट्रॉली नीचे गिरी थी।

सीएम योगी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.