आज समाज, नई दिल्ली: IIFA 2025 Viral Video: जयपुर में चल रहा IIFA 2025 इस बार खास वजहों से सुर्खियों में है। यहां करीना कपूर खान और शाहिद कपूर एक-दूसरे को गले लगाते और बातें करते नजर आए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस एक्स कपल के रीयूनियन को देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं।
शाहिद का रिएक्शन: ‘यह नॉर्मल है ‘
IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के ग्रीन कार्पेट पर शाहिद कपूर ने करीना के साथ अपने रीयूनियन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है…हम यहां-वहां मिलते रहते हैं और यह हमारे लिए नॉर्मल है। अगर लोगों को खुजली पसंद है, तो यह बहुत अच्छी बात है।”
करीना की परफॉर्मेंस के लिए उत्साहित शाहिद
इतना ही नहीं, NDTV से बातचीत में शाहिद ने यह भी कहा कि वह करीना कपूर की अविश्वसनीयता को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस एक एक्ट का सबसे ज़्यादा इंतज़ार है,
तो उन्होंने कहा, “हर कोई। मैं शाहरुख़ सर को परफ़ॉर्म करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूँ। मैं मधु, मैं, मैडम, करीना, कृति और सभी को देखने के लिए उत्सुक हूँ। मैडम बेहतरीन और बढ़िया होने वाली हैं।”
करीना-शाहिद का अतीत और वर्तमान
करीना और शाहिद ने ‘फ़िदा’, ‘चुप चुप के’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है। दोनों का रिश्ता लगभग 4-5 साल तक चला, लेकिन ‘जब वी मेट’ की शूटिंग से पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया।
करीना ने 2012 में सैफ़ अली ख़ान से शादी की और उनके दो बेटे तैमूर और जेह अली ख़ान हैं। शाहिद ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की और उनके दो बच्चे मीशा और ज़ा हैं।
IIFA 2025 में क्या होगा ख़ास?
शाहिद कपूर अपने हिट गानों में कमाल दिखाएंगे। करीना कपूर अपने दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी।