Shahid Bhagat Singh Vichardhara Samiti : रक्तदान शिविर में 89 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

0
160
Shahid Bhagat Singh Vichardhara Samiti
Aaj Samaj (आज समाज),Shahid Bhagat Singh Vichardhara Samiti ,पानीपत : शहीद भगत सिंह विचारधारा समिति द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 89 यूनिट एकत्रित हुआ।  शिविर में समिति के सभी कार्यकर्ता और रेड क्रोस पानीपत की टीम ने बहुत सहरानीय काम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार भौरिया (जिला राजस्व अधिकारी , पानीपत), राकेश सरोहा (आज़ाद उम्मीदवार हल्का इसराना) एवं विनय गुप्ता (पूर्व जिला परिषद ) ने सर्वप्रथम शहीद भगतसिंह राजगुरु सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर की शुरुवात की। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि ने सभी रक्तदाताओं को परशास्ठि पत्र देकर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत मे समिति के प्रधान विकास कुमार व सचिव प्रदीप कुमार ने सभी अतिथि एवं रक्तदाताओं का इस विशाल रक्तदान शिविर में आने पर धन्यवाद किया एवं आगे भी ऐसे ही रक्तदान करने के लिए कहकर सभी का धन्यवाद कर शिविर का समापन किया।