Kareena Kapoor-Shahid Kapoor: शाहिद और करीना का वीडियो वायरल, फैंस बोले – जब वी मेट अगेन…

0
80
Kareena Kapoor-Shahid Kapoor: शाहिद और करीना का वीडियो वायरल, फैंस बोले - जब वी मेट अगेन...

आज समाज, नई दिल्ली: Kareena Kapoor-Shahid Kapoor: बॉलीवुड में कई जोड़ियां आईं और चली गईं, लेकिन कुछ जोड़ियां हमेशा फैंस की यादों में बनी रहती हैं। इनमें से एक हैं शाहिद कपूर और करीना कपूर। कभी रिलेशनशिप में रहे इस जोड़े को कई सालों के बाद जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स में एक साथ देखा गया।

इन दोनों का गले मिलते और बातें करते हुए एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।

करीना और शाहिद को फैंस देखकर हुए एक्साइटेड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करीना और शाहिद को यूं साथ देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए। एक यूजर ने लिखा, वाह क्या बात है… पुराने लवर्स जब मिलते हैं… तो ऐसा ही होता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।

कई सालों थे रिलेशनशिप में

17 साल बाद साथ हैं। ” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब वी मेट अगेन। ” इस कार्यक्रम में बॉबी देओल, विजय वर्मा, माधुरी दीक्षित, श्रेया घोषाल जैसी अन्य हस्तियां भी देखी गईं। शाहिद कपूर और करीना कपूर 2006 में अलग होने से पहले कई सालों तक रिलेशनशिप में थे।

इवेंट का सबसे ज्यादा चर्चित और वायरल पल

इस ग्रैंड इवेंट में शाहरुख खान, करण जौहर, बॉबी देओल, माधुरी दीक्षित, विजय वर्मा और श्रेया घोषाल जैसे कई बड़े सितारे शामिल हुए। लेकिन शाहिद-करीना का यह मोमेंट पूरे इवेंट का सबसे ज्यादा चर्चित और वायरल पल बन गया।