Shaheen said on the performance of six wickets, it was fantastic: शाहीन ने छह विकेट के प्रदर्शन पर कहा, यह शानदार रहा

0
374

लंदन।  पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट झटककर रिकार्ड की किताब में अपना नाम लिखवा लिया और उन्होंने लार्ड्स में इस उपलब्धि को ‘शानदार’ करार किया। अफरीदी 19 साल और 90 दिन की उम्र में विश्व कप में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गये हैं। उन्होंने 35 रन देकर छह विकेट हासिल किये जिससे बांग्लादेश की टीम 221 रन पर सिमट गयी और पाकिस्तान ने अंतिम मैच में 94 रन से जीत हासिल की। शाहीन विश्व कप में छह विकेट चटकाने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गये। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं और छह विकेट चटकाना शानदार है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पाकिस्तान क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के बारे में सोचते हो तो इस रिकार्ड को अपने नाम देखना काफी मायने रखता है। लार्ड्स पर छह विकेट हासिल करना मेरे और मेरे परिवार के लिये बहुत बड़ा क्षण है, लार्ड्स ‘क्रिकेट का मक्का’ है और यह मेरे लिये काफी विशेष है।