नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध देश के कई स्थानों पर हुआ। लेकिन दिल्ली की शाहीन बाग इलाका विरोध प्रदर्शनों में सबसे आगे रहा। अब शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को लगभग दो महीने होने वाले हैं। शाहीन बाग दिल्ली के चुनावों में भी मुद्दा बना और इस पर खूब चर्चा हुई। खबर है कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं दादियां रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर इसे वापस लेने की अपील करेंगी। शनिवार को यह दावा शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों द्वारा किया गया। हालांकि अब तक गृह मंत्रालय की ओर इन्हें मिलने का कोई समय नहीं दिया गया है। संभव है कि देर रात तक मिलने का समय तय किया जा सके। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों से बातचीत की अपील की थी। कुछ प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, रविवार दोपहर वे गृह मंत्री से मुलाकात करने उनके सरकारी आवास पर पहुंचेंगे। हालांकि गृहमंत्री से मिलने के लिए कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं जाएगा। केवल वह लोग होंगे जिन्हें सीएए को लेकर आपत्ति है। गौरतलब है कि शाहीनबाग के लोगों ने कहा था कि हम इतने दिनों से धरने पर बैठें हैं लेकिन कोई सरकारी व्यक्ति हमसे मिलने नहीं आया। जिसके बाद अमित शाह ने सार्वजनिक तौर पर बातचीत की अपील की थी। बता दें कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा गृह मंत्री से मुलाकात करने का विरोध कर रहा है। चुनाव से पहले कोई भी सरकारी व्यक्ति यहां नहीं पहुंचा। चुनाव के बाद गृह मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की अपील की है। इसे लेकर शाहीन बाग के लोगों में दो फाड़ है।