Shaheen Bagh protest – BJP does not want to open the way – Arvind Kejriwal: शाहीन बाग प्रदर्शन-भाजपा नहीं चाहती कि रास्ता खुले-अरविंद केजरीवाल

0
205

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। इसे लेकर पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर शाहीन बाग रास्ता न खुलने का ठीकरा फोड़ा था वहीं अब सीएम केजरीवाल शाहीन बाग पर भाजपा को निशाना बना रहे हैं। केजरीवाल ने कहा है कि शाहीन बाग की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहां सड़क बंद होने की वजह से आम आदमी परेशान है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि रास्ता खुले। वह गंदी राजनीति कर रही है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को शाहीन बाग जाकर बातचीत करनी चाहिए और सड़क को दोबारा खुलवाना चाहिए। सीएम केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता के बयान पर कि ‘यह सड़क आठ फरवरी (मतदान के दिन) के बाद खुल जाएगी’ पर भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। मैं कई बार कह चुका हूं कि प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार है लेकिन इससे किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।’उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। चलो अनुमति दे दी। एक घंटे में रास्ता खुलवाओ।’