नई दिल्ली। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं। शाहीन पर मैच के बाद एक पत्रकार पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है। शाहीन से कांफ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि आप अपने पर थोड़ी रोशनी डालिए, ताकि आप मुझे थोड़ा नजर आ सके। शाहीन की इस टिप्पणी पर पत्रकार ने ऐतराज जताया है।
यह वाक्या पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के कान्फ्रेंस के दौरान हुआ। इस पूरे प्रकरण पर पत्रकार ने एक वीडियो जारी कर कहा शाहीन अफरीदी ने जो कहा वो नस्लीय था। आप देख सकते हंै कि मेरा रंग और शक्ल अश्वेत है। इसलिए उन्होंने यह टिप्पणी की है और शाहीन ने इसके साथ ही आईसीसी के कोड आॅफ कंडक्ट का भी नियम तोड़ा है। इसीलिए वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अगर वे ऐसा नही करते तो मैं उन्हें कोर्ट तक लेकर जाऊंगा। पाकिस्तान में दस साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका की पहली पारी में पांच बल्लेबाजों को आऊट कर शाहीन अफरीदी अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले आए हंै।
शाहीन अफरीदी अभी कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक आपत्तिजनक वीडियो के कारण निंदा का शिकार हुए थे। सोशल मीडिया पर एक लड़की ने शाहीन की एक वीडियो शेयर कर दी थी, जिसमें वह अनैतिक कार्य करते हुए दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने पर शाहीन को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। आॅस्ट्रेलियाई दौरे पर गई पाकिस्तान टीम जब एडिलेड में मैच खेल रही थी तब शाहीन अफरीदी अपनी फील्डिंग के कारण भी निंदा का शिकार हुए थे।