Shaheedi Dwar Will Be Built In The Name Of Martyr Abhishek Bajrangi : पानीपत में शहीद अभिषेक बजरंगी के नाम पर बनाया जाएगा शहीदी द्वार

0
231
Shaheedi Dwar Will Be Built In The Name Of Martyr Abhishek Bajrangi
विधायक प्रमोद विज
Aaj Samaj (आज समाज),Shaheedi Dwar Will Be Built In The Name Of Martyr Abhishek Bajrangi,पानीपत : पानीपत नगर निगम की आज होने जा रही हाउस बैठक में पानीपत शहर विधायक प्रमोद कुमार विज ने पानीपत शहरी विधानसभा से संबंधित 10 प्रमुख प्रस्ताव भेजे है, एवं निगम अधिकारियों से प्रस्ताव के माध्यम से शहरी विधानसभा में चल रहे कार्यों की रिपोर्ट मांगी है एवं इसके अतिरिक्त नूह मेवात में साम्प्रदायिक हिंसा में शहीद हुए नूरवाला, पानीपत निवासी अभिषेक बजरंगी की याद में शहीदी द्वार बनाने का प्रस्ताव भेजा है।
  • विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम को भेजा प्रस्ताव

यह भेजे है प्रस्ताव

1. वार्ड 17 में एफ एस आई  की एक बहुत बड़ी जमीन हैं, जमीन पर स्कूल बनाने का विधायक ने प्रस्ताव भेजा है।
2. वार्ड न. 11 में ई डब्ल्यू एस स्कीम न. 63 के स्थान पर राजकीय विद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव निगम सदन में पारित हो चुका है। इस विषय में क्या आगामी कार्रवाई की गई है ?
3. वार्ड न. 11 में  मुख्यमंत्री  की घोषणा के अनुसार स्कूल का निर्माण किया जा रहा था | इस पर स्टे लगने के बाद इसकी वर्तमान स्थिति क्या है?
4. नगर निगम द्वारा विकास कार्यों के लिए समय – समय पर निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं। यह कार्य सरकार द्वारा निर्धारित एच ई डब्ल्यू पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। प्रायः देखा गया है कि ठेकेदारों द्वारा दिए गए टेंडर बार – बार निरस्त किए जाते हैं | इस प्रक्रिया में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब होता है। सदन को इसके कारण व निदान बताएं जाएं।
5. नगर निगम पानीपत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कुछ कर्मचारी प्रेरक  के रूप में अनुबंध के आधार पर रखे गए थे। इन कर्मचारियों की संख्या, नाम, पता एवं मोबाइल न. बताया जाए तथा सदन को यह भी अवगत कराया जाए कि ये क्या कार्य कर रहे हैं ?
6. नगर निगम पानीपत द्वारा बिजली शाखा में  40 कर्मचारी स्ट्रीट लाइट्स के रखरखाव के लिए अनुबंध के आधार पर रखे गए थे। इनके नाम, पता व मोबाइल न. बताया जाए। नगर निगम द्वारा इस वर्ष स्ट्रीट लाइट्स / टावर लाइट्स के रखरखाव के लिए 91.55 लाख रुपये का कार्य ठेकेदार को प्रदान किया गया है। ऐसा होने के उपरांत ये 40 कर्मचारी क्या कार्य कर रहे हैं ?
7. नगर निगम द्वारा वार्ड न. 1 से 26 तक स्ट्रीट लाइट्स / टावर लाइट्स की रिपेयर एवं इनको ऑन ऑफ करने के लिए 91.55 लाख रुपए का कार्य ठेकेदार को दिया गया। नगर निगम की एक रिपोर्ट में इस कार्य को पूर्ण दिखाया गया है, विधायक ने अधिकारियों से पूछा है कि इसके अंतर्गत कौन से कार्य हुए है??
8. किले के नीचे वाटर वर्क्स में माशाखोर व्यापारियों (सब्जी के छोटे खुदरा व्यापारी) के लिए मार्केट का निर्माण अंतिम चरण पर है। मार्केट के निर्माण के पश्चात आवंटन की प्रक्रिया क्या होगी इस हेतु अधिकारियों से जवाब मांगा है।
9. हाली पार्क एवं हाली झील को पूरा करने की अवधि समाप्त होने के बाद भी पार्क और झील अब कब तक चालू क्यों नहीं हुए इस हेतु विधायक ने जवाब मांगा है।
10. नगर निगम पानीपत में एक सुपर सकर मशीन है। इसकी कार्य अवधि समाप्त होने को है जब तक नई मशीन खरीद नहीं ली जाती तब तक दो सुपर सकर मशीन किराये पर लेने के आदेश दिए हैं| एवं इसके अतिरिक्त पावर रोडिंग मशीन निगम को खरीदने करने के आदेश दिए है। कुछ मशीनों को खरीद करने के लिए निदेशालय को स्वीकृति हेतु लिखे गए पत्रों का भी वितरण मांगा है।