Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों को सभागार में एकत्रित कर बलिदानी का महत्व समझाया गया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी बिना कुर्बानी ना मिली और न ही मिल सकती है। आज भी अगर आप पुराने रीति रिवाजों, बुराईयों से आजादी चाहते हैं तो आपको पुराने विचारों की कुर्बानी देनी पड़ेगी। सफल विद्यार्थी को नींद की कुर्बानी देनी पड़ेगी। ज्यादा पढना पडेगा। अच्छे चरित्र पाने के लिए बुरी संगति की कुर्बानी देनी पड़ेगी। राजेन्द्र जागलान ने हमारे देश की आजादी में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के योगदान के बारे में बच्चों को बताया और उन्हे उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ लड़ने को कहा। अपने माता -पिता, गुरूजनों, बहनों पर आंच आए तो कैसे दुश्मनों से टक्कर लेनी है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रधान विरेन्द्र पाढ़ा, प्रबन्धक रामपाल जागलान, मेहर सिंह, राजेश घनगस, सुरेंद्र लठवाल, जोगिन्द्र सिंह, सुमित्रा अहलावत, प्राचार्य मनीष घनगस और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।