Shaheed Bhagat Singh Youth Club : शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा पौधा रोपण किया गया

0
314
Shaheed Bhagat Singh Youth Club
Shaheed Bhagat Singh Youth Club
Aaj Samaj (आज समाज), Shaheed Bhagat Singh Youth Club,पानीपत : नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा पौधा रोपण किया गया। इसके तहत फलदार, फूलदार व छायादार 75 -75 पौधे गाँव  नन्हेरा, अध्मी, संजोली एवं भलोर में लगाये गये। युवा अधिकारी स्नेह लता ने बताया कि पेड़ो का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। ये पौधे हमे आक्सीजन प्रदान करते है इनकी समय समय पर देखभाल करनी जरूरी है! कार्यक्रम सहायक कनिका त्रिपाठी ने पंच प्रण  की शपथ दिलाई। सरपंच दलबीर  ने कहा कि गांव को हरा भरा व साफ सुथरा रखना उनका प्रथम लक्ष्य रहेगा। इस मौके पर रवि, प्रवीण, मीनाक्षी  व अन्य लोग व नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडलों के सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे।