Shaheed Bhagat Singh Welfare Trust : सभी को मिलजुलकर संकट की स्थिति से निपटना होगा: श्रीकांत जाधव

0
281
शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की ऐलनाबाद और बणी टीम
शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की ऐलनाबाद और बणी टीम
  • बाढ़ पीडि़तों का संकट टालने में जुटी प्रयास संस्था व शहीद भगत सिंह वेल्फेयर ट्रस्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Shaheed Bhagat Singh Welfare Trust,सिरसा, (सतीश बंसल ) :
पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बरसात के चलते घग्गर नदी में आया उफान जहां लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, वहीं विकट हालात में प्रयास संस्था, शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की ऐलनाबाद और बणी टीम, पंजाबी अरोड़ा समाज ऐलनाबाद एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने में जुटे हुए है।

अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है : एडीजीपी श्रीकांत जाधव

सभी मिलकर लोगों को राहत सामग्री जैसे भोजन, पीने का पानी, दूध, लस्सी, दवाइयां व अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य कर रही है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया कि अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है। सभी को मिलजुल कर इस स्थिति से निपटना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि घग्गर नदी के पास रहने वाले लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ से संबंधित हर स्थिति पर उनकी नजर रखी जा रही है। उन्होंने प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट ऐलनाबाद, सिरसा, बणी, पोहड़का टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि टीम लोगों की मदद करने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा और राहुल कामरा ने बताया कि ट्रस्ट की बणी टीम दिन रात मिट्टी के गट्टों से बांध को मजबूत करने का कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook