Shaheed Azam Udham Singh की 125 वीं जयंती पर किया पौधारोपण 

0
197
Shaheed Azam Udham Singh
Aaj Samaj (आज समाज),Shaheed Azam Udham Singh, पानीपत : शहीदे आजम उधम सिंह की 125 वीं जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक पानीपत में सीटीएम राजेश कुमार सोनी और ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कल्याणी एजुकेशन ग्रुप के बच्चों और लघु सचिवालय के स्टाफ के साथ पौधारोपण अभियान चलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीटीएम कहा कि लघु सचिवालय पानीपत में प्रतिदिन हजारों नागरिक काम के सिलसिले में प्रतिदिन आते जाते रहते हैं, इसी के ध्यानार्थ शहीद स्मारक को सुंदर-सुंदर फूलों के पौधों से सजाया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी प्रोफेसर दलजीत कुमार ने स्वेच्छा से ग्रहण की है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के जन्मोत्सव पर शहीद स्मारक में 25 इंग्लिश गुलाब व डहेलिया के फूलों के पौधे रोपित किए गए। इसके साथ ही जल्दी ही अनेक प्रकार के फूलों के और पौधे समय-समय पर रोपित किए जाएंगे। सीटीएम राजेश सोनी ने कहा कि हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सपना योग्यता देना चाहिए। इस दौरान संदीप कल्याणी, विद्यार्थी व लघु सचिवालय के  स्टाफ ने पौधारोपण अभियान में भाग लिया।